Search

चाकुलिया: विधानसभा क्षेत्र बहरागोड़ा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने विक्रम सिंह चौहान, अंशु उपाध्यक्ष चुने गए

Chakulia:  झारखंड में युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया के तहत हुए चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह चौहान निर्वाचित घोषित किए गए. चुनावी मैदान में विक्रम सिंह चौहान, सन्नी बेरा, राजेश सबर और अंशु मिश्रा उम्मीदवार के रूप में थे. इसमें विक्रम सिंह चौहान को सर्वाधिक 433 वोट मिले. जबकि 277 वोट लाकर अंशु मिश्रा उपाध्यक्ष चुने गए. इसे भी पढ़ें: जीशान">https://lagatar.in/zeeshan-beating-bjp-aggressive-asked-why-arrested-shravan-ram-he-was-not-there/">जीशान

पिटाई : बीजेपी आक्रामक, पूछा- श्रवण राम को क्यों गिरफ्तार किया, वह तो वहां था ही नहीं

युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाएंगे: विक्रम

विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि वे बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे. लोगों की हर समस्याओं का समाधान संबंधित पदाधिकारी से मिलकर कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने युवा कांग्रेस का बहरागोड़ा अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-08-jan-election-bugle-sounded-in-5-states-election-in-up-from-february-10-banna-gupta-corona-positive/">शाम

की न्यूज डायरी।।08 जनवरी।। 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बजा। 10 फरवरी से UP में चुनाव।बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव। HEC हड़ताल खत्म की बात झूठी।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp