Search

चाकुलिया: अपना खेत देखने गए ग्रामीण को जंगली हाथी ने पटककर मार डाला

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के घाघरा गांव में सोमवार की सुबह हाथी ने घाघरा गांव के गंगाधर सिंह 55 वर्ष को पटक कर मार डाला. ग्रामीणों ने बताया कि गंगाधर सिंह सुबह में अपने खेत गए थे. इसी दौरान जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उठाकर पटक दिया. घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि गोटाशिला पहाड़ पर कई दिनों से जंगली हाथी हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई थी. परंतु विभाग द्वारा हाथियों को गांव से दूर भगाने की दिशा में अब तक पहल नहीं की गई. गंगाधर सिंह की हुई मौत की सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक समीर महंती, वन विभाग के पदाधिकारी और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक गंगाधर सिंह के परिजनों को तत्काल दाह संस्कार करने के लिए नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया जाए. सूचना पाकर वन कर्मी घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp