Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की बीरदह पंचायत के ढेंगाम गांव के पारूलडांगा टोला की एक विधवा के घर में पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से आए नारायण रंजीत नामक युवक और विधवा को आक्रोशित ग्रामीणों ने कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि वह युवक विधवा के घर में क्यों आया है. जानकारी के मुताबिक उक्त युवक नारायण रंजीत बुधवार की रात विधवा के घर में आकर ठहरा था.
इसे भी पढ़ें : गुलाब का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर
सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए और युवक और विधवा दोनों को बंद कर दिया. युवक के मुताबिक मोबाइल पर संपर्क हुआ था और वह यहां आ गया. मुखिया विश्वनाथ हांसदा, भाजपा नेता अरुण कुमार महतो और कई ग्रामीण पहुंचे और दोनों को बंधन से मुक्त कराया. इसकी सूचना चाकुलिया थाना को दी गई. शाम को पुलिस पहुंची और युवक और विधवा को सुरक्षा के मद्देनजर थाना लेकर आ गई.
[wpse_comments_template]