Search

चाकुलिया : बड़शोल में कूपन नदी घाट पर डूबते भास्कर को व्रतियों ने दिया अर्घ्य

Chakulia : चाकुलिया और उसके आसपास के इलाके में महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ मैया के गीतों से इलाका गूंज उठा है. बुधवार को चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के बड़शोल में कूपन नदी घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पुरुष और महिला श्रद्धालु पहुंचे और नदी में स्नान कर डूबते भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. घाट पर बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की. नदी घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइट, दरी, फूल आदि की व्यवस्था स्थानीय युवकों ने की थी. चाकुलिया शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित इस नदी घाट पर श्रद्धालु विभिन्न वाहनों पर सवार होकर पहुंचे थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KUPAN-CHHATH-1-300x185.jpg"

alt="" width="300" height="185" /> इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
नदी घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव दल बल के साथ उपस्थित थे. श्रद्धालुओं की सेवा में परमानंद सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, दिनेश सिंह, देवानंद सिंह, सुरेश सिंह, गोपन परिहारी, मनोरंजन महतो, चंदन महतो समेत अन्य युवा जुटे रहे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा भी नदी घाट पर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इधर, घाटशिला, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, मुसाबनी, जादूगोड़ा क्षेत्र में भी आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. विभिन्न नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp