Search

चाकुलिया : झाड़ियों से घिरा है वार्ड नंबर एक का विकास केंद्र

Chakuliya : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में लाखों की लागत से कई भवनों का निर्माण तो कराया गया हैं. मगर इन दोनों का ना तो उपयोग हो रहा है और ना ही रख रखाव. अधिकांश भवन बेकार पड़े हैं और झाड़ियों से घिर गए हैं. नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का ध्यान इन भवनों की ओर नहीं है. इसका ज्वलंत उदाहरण है नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित गोविंदपुर में लाखों की लागत से निर्मित सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-due-to-the-failure-of-the-motor-of-the-pump-house-there-was-an-outcry-for-drinking-water/">चाकुलिया

: पंप घर का मोटर खराब होने से पेयजल के लिए मचा हाहाकार

वार्ड विकास केंद्र का ताला अब तक नहीं खुला

वार्ड विकास केंद्र भवन झाड़ियों से घिरा पड़ा है. मुख्य द्वार के पास उगीं झाड़ियां यह कहने के लिए काफी हैं कि केंद्र का ताला कभी खुलता नहीं है. इस भवन का प्रयोग जनता के कार्य में नहीं हो रहा है. आसपास के लोगों के मुताबिक इसका ताला कभी खुलता नहीं है. इसी तरह वार्ड नंबर 12 के दीघी गांव के पास लगभग 21 लाख की लागत से निर्मित वार्ड विकास केंद्र भी झाड़ियों से घिरा पड़ा है और रख रखाव के अभाव में बर्बाद हो रहा है. वार्ड विकास केंद्र भी निर्माण काल से लेकर अब तक नहीं खुला है. इसे भी पढ़ें :बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-villagers-and-travelers-upset-due-lack-of-toilets-in-karaikela-market-and-bus-stand/">बंदगांव

: कराईकेला बाजार व बस स्टैंड में शौचालय नहीं होने से ग्रामीण और यात्री परेशान 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp