चाकुलिया: देशबंधु नाला के टूट जाने से सरडीहा तक नहीं पहुंचता पानी, सूख रहीं फसलें

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे सरडीहा पंचायत के किसान वर्षा नहीं होने से काफी चिंतित हैं. देवनदी से निकले सात किलोमीटर लंबे देशबंधु नाला में पानी नहीं है. क्योंकि यह नाला कई जगह टूट गया है और झाड़ियों से भर गया है. नाला में रुपुषकुंडी गांव तक पानी आता है. सरडीहा पंचायत तक नाला में पानी नहीं पहुंचने के कारण कई गांव के किसानों की खेती भगवान भरोसे होती है. इस वर्ष वर्षा नहीं होने के कारण धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी है और पौधे मुरझाने लगे हैं.
Leave a Comment