Search

चाकुलिया: देशबंधु नाला के टूट जाने से सरडीहा तक नहीं पहुंचता पानी, सूख रहीं फसलें

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे सरडीहा पंचायत के किसान वर्षा नहीं होने से काफी चिंतित हैं. देवनदी से निकले सात किलोमीटर लंबे देशबंधु नाला में पानी नहीं है. क्योंकि यह नाला कई जगह टूट गया है और झाड़ियों से भर गया है. नाला में रुपुषकुंडी गांव तक पानी आता है. सरडीहा पंचायत तक नाला में पानी नहीं पहुंचने के कारण कई गांव के किसानों की खेती भगवान भरोसे होती है. इस वर्ष वर्षा नहीं होने के कारण धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी है और पौधे मुरझाने लगे हैं.

नाले के बगल के खेत भी रह गए परती

इस पंचायत में देवनदी से बनाए गए नाला को छोड़कर किसानों के समक्ष सिंचाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. स्वर्णरेखा परियोजना के तहत शाखा नहर बनी है. परंतु उसमें पानी नहीं छोड़ा गया है. सात किलोमीटर लंबे इस नाला का निर्माण लगभग 12 वर्ष पूर्व हुआ था. नाला के पानी से किसान अपने खेत की सिंचाई करते थे. नाला के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कुछ साल पूर्व यह नाला कई जगहों पर टूट गया और झाड़ियों से भर गया. पंचायत के मुखिया शमसार मुर्मू और किसान जतिन बेरा ने कहा कि इस नाला की मरम्मत अति आवश्यक है. नाला में पानी नहीं होने के कारण खेती मुश्किल हो गई है. इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण काफी खेत परती ही रह गए हैं और जिन खेतों में धान की रोपनी की गई है, सिंचाई के अभाव में दरारें पड़ने लगी हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp