Search

चाकुलिया : बंगाल सीमा से सटे जोभी में एक माह से जल मीनार खराब

Chakulia : प्रखंड के बड्डीकानपुर-कलापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे व पहाड़ पर बसे जोभी गांव में एक माह से सोलर जलापूर्ति योजना खराब है. इसके कारण यहां पेयजल की समस्या से 30 परिवार परेशानियां झेल रहे हैं. गांव के अजय महतो, लालटू महतो, चुन्नू महतो, सुमित्रा महतो, यामिनी बाला महतो ने कहा कि उन्हें दूर से पानी लाना पड़ता है. जलापूर्ति योजना की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने भी पहल नहीं की है. विदित हो कि यह गांव पहाड़ पर बसा है. इसके कारण यहां जल का स्रोत भी काफी नीचे है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव तक आने वाली सड़क भी बदहाल हो गई है. इस सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क की मरम्मत के दिशा में भी कोई पहल नहीं हो रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-water-supply-stalled-in-samta-nagar-for-five-days-local-people-gheraoed-junior-engineer/">जमशेदपुर

: समता नगर में पांच दिन से जलापूर्ति ठप, स्थानीय लोगों ने कनीय अभियंता का किया घेराव
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp