चाकुलिया: आमलागोड़ा में धान की फसल रौंद रहे हैं जंगली हाथी

Chakulia : चाकुलिया से सटे आमलागोड़ा गांव के पास शुक्रवार की शाम 17 हाथियों के एक दल ने उत्पात मचा रखा है. जंगल से निकलकर हाथी धान के खेतों में फसलों को पैरों से रौंदकर और खाकर नष्ट कर रहे हैं. इससे ग्रामीण दहशत में है और ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. विदित हो कि पश्चिम बंगाल सीमा से सटा यह गांव चारों ओर से जंगलों से घिरा है. गांव के ग्रामीणों ने कहा कि गांव के चारों और जंगल होने के कारण ग्रामीणों को रात के अंधेरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. हाथियों के आने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम शाम को गांव पहुंची है. टीम द्वारा हाथियों को गांव से दूर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. हाथियों के भय से ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment