Search

चाकुलिया: श्यामसुंदरपुर के बंद घर में महिला का पड़ा है शव, पति फरार, हत्या की आशंका

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की बीरदह पंचायत के श्यामसुंदरपुर गांव में सोमवार को एक घर से महिला का शव बरामद किया गया है. भरत हांसदा के घर में उसकी दूसरी पत्नी बासंती हांसदा की सड़ी-गली लाश बरामद होने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घर से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई. घर के आसपास ग्रामीण जुट गए. घर बंद है और भरत हांसदा फरार बताया जाता है. आशंका है कि बासंती हांसदा की हत्या की गई है. ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर पंचायत के मुखिया विश्वनाथ हांसदा भी पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना चाकुलिया थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस श्यामसुंदरपुर गांव पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की. बासंती हांसदा के शव के शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बंगाल के हुगली की रहनेवाली थी बासंती हांसदा

जानकारी के मुताबिक भरत हांसदा ने बासंती हांसदा से दूसरी शादी की थी. बासंती हांसदा पश्चिम बंगाल के हुगली की बताई जाती है. भरत हांसदा अपनी दूसरी पत्नी बासंती हांसदा के साथ माता-पिता से अलग घर में रहता था. आशंका है कि शव दो-तीन दिन पुराना है. घर बाहर से बंद था. ग्रामीणों के मुताबिक घर के अंदर झांकने पर उन्हें शव जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मुखिया को दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp