Search

चाकुलिया : मुखिया प्रत्याशी के समर्थन में महिलाओं ने संभाली प्रचार की कमान

ghatshila  : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. उनके चुनाव प्रचार की कमान पूर्व मुखिया सुविता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने संभाल ली है. रामचंद्र सिंह का चुनाव चिन्ह बैलून ( गुब्बारा) है. महिलाएं अपने हाथों में बैलून लेकर पंचायत क्षेत्र के गांव में घूम रहीं है. और रामचंद्र सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहीं  है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-zilla-parishad-part-27s-candidate-pooja-seat-launched-an-election-campaign-in-the-area/">बहरागोड़ा

: जिला परिषद अंश 27 की प्रत्याशी पूजा सीट ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान चलाया

दायित्वों का पालन करेंगे

अभियान में सुविता सिंह के साथ सरला सिंह, आगमनी सिंह, रूपाली सिंह, हांसी सिंह और निर्विरोध निर्वाचित वार्ड मेंबर बसंती सिंह शामिल है. मुखिया प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं का उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुखिया बनकर वे पंचायत के गांव का विकास सभी के साथ मिल और बैठकर करेंगे. ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य और दायित्वों का पालन करेंगे. [wpse_comments_template] फोटो: रामचंद्र सिंह के समर्थन में प्रचार करतीं महिलाएं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp