Search

चाकुलिया : केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल में मनाया जायेगा विश्व पर्यावरण दिवस, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

Ghatshila :  चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल परिसर में पांच जून को वन प्रबंधन व सुरक्षा महासमिति और जोहार भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर रविवार को डाक बंगला परिसर में वन सुरक्षा महा समिति की बैठक पद्मश्री जमुना टुडू के नेतृत्व में की गई. बैठक में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-trees-and-plants-were-scorched-due-to-a-fierce-fire-in-the-forest-near-khejuria/">चाकुलिया

: खेजुरिया के पास जंगल में भीषण आग लगने से पेड़-पौधे झुलसे

स्कूल के मैदान में बनेगा हेलीपैड

इस दौरान वन सुरक्षा समितियों को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आएं. साथ ही हेलीपैड पर राज्यपाल का स्वागत पुष्प वृष्टि कर और पांव धोकर किया जाएगा. बैठक में पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा कि वन सुरक्षा समिति के सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं. विदित हो कि स्कूल के मैदान में हेलीपैड बनेगा और स्कूल के महावीर व्यायामशाला में समारोह आयोजित होगी. बैठक का संचालन शंभू नाथ मल्लिक ने किया. बैठक में वन सुरक्षा समिति के अनेक पुरुष और महिला सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-people-upset-due-to-non-cleaning-of-drain-in-chas-municipal-corporation-area/">बोकारो:

चास नगर निगम क्षेत्र में नाली की सफाई नहीं होने से लोग परेशान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp