Search

चाकुलिया : अच्छी वर्षा व खुशहाली के लिए 26 को होगी जामिरा पहाड़ की पूजा

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में 26 जून को अच्छी वर्षा और खुशहाली के लिए 10 मौजा के ग्रामीण जामिरा पहाड़ की पूजा करेंगे. इस पहाड़ की पूजा करने की वर्षों पुरानी परंपरा है. पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ग्रामीणों की मान्यता है कि पहाड़ पूजा करने से अच्छी वर्षा होती है और क्षेत्र में खुशहाली आती है. पूजा के मौके पर यंग ब्वॉयज क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. पुजारी सह ग्राम प्रधान पिथो मुर्मू परंपरा के मुताबिक पूजा अर्चना करेंगे. विदित हो कि बड्डीकानपुर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर पूजा पूजा स्थल तक भक्त जाते हैं. पूजा स्थान में मंदिर का निर्माण कराने वाले साहेब राम मुर्मू द्वारा कराया गया है. [caption id="attachment_338795" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Chakulia-Jamira-Pahad-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> पूजा के दौरान लगी ग्रामीणों की भीड़ (फाइल फोटो).[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-team-formed-to-investigate-corruption-in-mnrega/">किरीबुरु

: मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए टीम गठित
पूजा के दिन जमीरा के यंग ब्वॉयज क्लब के तत्वाधान में डांस और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. दूसरे दिन पांता नाच प्रतियोगिता होगी और संताली ऑर्केस्ट्रा होगा. क्लब के अध्यक्ष दुबराज हांसदा, सचिव रविंद्र नाथ मांडी और अजय पातर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जामिरा पहाड़ पूजा को सफल बनाने में पिंटू मुर्मू, हिंदू मुर्मू, रामदास हांसदा, मंगल हांसदा, सुनील मुंडा, बुद्धेश्वर मुंडा, चंडी चरण मुंडा समेत अन्य सदस्य जुटे हुए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp