Search

चाकुलिया : तुलसीबनी आश्रम में मां शैलपुत्री की विधि-विधान से की गई पूजा

Chakuliya : प्रखंड की चालुनिया पंचायती स्थित तुलसीबनी शिवराम आश्रम में सोमवार को नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना हुई. आश्रम के आनंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इस आश्रम में मां दुर्गा का मंदिर भी है और मंदिर में मूर्ति भी है. पंडाल निर्माण कर और मूर्ति स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. आनंद ब्रह्मचारी ने कहा कि दुर्गा मां पहले स्वरूप में ‘शैलपुत्री’ के नाम से जानी जाती हैं. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-peoples-representatives-laid-the-foundation-stone-for-the-shed-construction-work-in-sheetla-temple/">चाकुलिया

: शीतला मंदिर में शेड निर्माण कार्य का जन प्रतिनिधियों ने किया शिलान्यास
[caption id="attachment_430385" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/tulsibani-600x570.jpeg"

alt="" width="600" height="570" /> मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति.[/caption]

ये थे उपस्थित

पूजा के मौके पर धनपत सोरेन, जगदीश मुंडा, रेणुका सिंह, चंचला देवी, भारती सोरेन, उत्तरा दत्त, सुसेन दास, परेश मुंडा, धालभूमगढ़ के देवाशीष दे अनिल साधु, इस्लाम खान समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे. ढाकी बजाने के लिए बरानाटा गांव के निरंजन कालिंदी हैं. आनंद ब्रह्मचारी ने बताया कि इस आश्रम में वर्ष 1975 से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dead-body-of-middle-aged-missing-from-jugsalai-recovered-from-dimna-dam/">जमशेदपुर

: जुगसलाई से लापता अधेड़ का शव डिमना डैम से बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp