Search

चाकुलिया: पौष शुक्ल अष्टमी पर तुलसीबनी आश्रम में हुई नौ कुंवारी कन्याओं की पूजा

Chakulai: चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के जोड़ाम गांव के पास तुलसीबनी शिवराम आश्रम में पौष शुक्ला अष्टमी के अवसर पर  सोमवार को नौ कुवांरी कन्याओं की पूजा की गई. आश्रम के बाबा आनंद ब्रम्हचारी ने रीति-रिवाज से पूजा संपन्न कराई. आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की. इसे भी पढ़ें: पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-sonu-soods-sister-joins-congress-can-be-a-candidate-from-this-seat/">पंजाब

चुनावः सोनू सूद की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल, इस सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार

बालक भोजन का भी आयोजन

नौ कुंवारी कन्याओं की पूजा के बाद सभी कन्याओं को नये वस्त्र दान कर आरती की गई. इसके बाद प्रसाद देकर पूजन किया गया. बालक भोजन का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर चाकुलिया के पतित पावन दास, गोपाल दास, आश्रम के सेवक भागवत मुर्मू, अश्विनी घोष,सुकांत नायक, कृष्णा महतो, समाज सेवक लक्ष्मी नारायण दास समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: आईआईटी">https://lagatar.in/iit-professor-claims-the-third-wave-of-corona-will-be-on-peak-in-mumbai-next-week/">आईआईटी

प्रोफेसर का दावा, अगले सप्ताह मुम्बई में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp