Chakulia (Dharish Chandra Singh) : युवा समाजसेवी ऋषि षाड़ंगी ने शनिवार को चाकुलिया के जयनगर के पास स्थित कान्हाईश्वर पहाड़ में शामिल हुए और पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि कान्हाईश्वर पहाड़ की पूजा वर्षों से होती आ रही है. यह पहाड़ तीन राज्य के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. इस पूजा के प्रति लोगों में असीम श्रद्धा और भक्ति है. युवा समाजसेवी ऋषि षाड़ंगी के साथ दिलीप महतो, अर्जुन पूर्ति, गौतम मन्ना, निषेध मंडल, सुकांत नायक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-welcoming-the-governments-decision-on-enrollment-in-intermediate/">चाईबासा
: इंटरमीडिएट में नामांकन पर सरकार के निर्णय का स्वागत [wpse_comments_template]
चाकुलिया : युवा समाजसेवी ऋषि षाड़ंगी ने की कान्हाईश्वर बाबा की पूजा

Leave a Comment