alt="" width="720" height="536" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-it-is-our-duty-to-carry-forward-the-cultural-heritage-of-the-country-col-shandilya/">जमशेदपुर:
देश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य- कर्नल शांडिल्य उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है और राज्य के लोगों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है. कार्यक्रम को एडीएम नंद किशोर लाल, सहायक निबंधन पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, झामुमो नेता मनोज यादव,मोहन कर्मकार, महावीर मुर्मू, शेख बकरूद्दीन समेत अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में फुलो झानो योजना के तहत चार लाभुकों को 10-10 हजार रूपए का चैक, बैंक लिंकेज योजना के तहत पांच महिला समूहों के बीच कुल 7.50 लाख रूपए, पेंशन स्वीकृत पत्र समेत अन्य योजनाओं के तहत स्वीकृत पत्र लाभुकों के बीच वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-on-the-initiative-of-the-headman-in-matkamahatu-the-faulty-motor-of-the-water-tower-was-repaired/">चाईबासा
: मतकमहातु में मुखिया की पहल पर जलमीनार का खराब मोटर हुआ दुरुस्त कार्यक्रम में पीडीएस से संबंधित छह आवेदन राशन कार्ड बनाने, कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सात आवेदन, कार्ड से नाम हटवाने के लिए चार आवेदन, नाम बदलने के लिए एक आवेदन दिया गया. सभी आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. अवसर पर प्रभारी एमओ गौरीशंकर साव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार, प्रखंड पशु पदाधिकारी मनोज महंता, प्रखंड प्रमुख धंनजय करुणामय, उप प्रमुख कविता सवा, मुखिया दमयंती मुर्मू, पंचायत सचिव सुनील महतो, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष बलराम महतो, टूलू साव, निर्मल महतो, अपु महतो, विस सूत्री सदस्य दीपक बेहरा, विशाल बारिक, मिठू हांसदा, विकास महतो, सुपाई मुर्मू, तपन पात्र, नंदी मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment