Search

चाकुलिया : लोहे की छड़ चोरी करते युवक को पंचायत कर्मियों ने पकड़ा

Chakuliya : नगर पंचायत स्थित प्रखंड कार्यालय से सटे पुराना पंचायत भवन से सोमवार को दिन-दहाड़े लोहे की छड़ की चोरी करते एक युवक को नगर पंचायत कर्मी असीम नाथ ने केएनजे हाई स्कूल परिसर में खदेड़ कर पकड़ लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रजक खान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक रजक खान और एक अन्य युवक पुराना पंचायत भवन से लोहे के सामान की चोरी कर रहे थे. इतने में ही पंचायत कर्मियों की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने रजक खान को धर दबोचा. विदित हो कि रजक खान पश्चिम बंगाल के वर्दमान का रहने वाला है और चाकुलिया में लोहे की छड़ चोरी कर एक स्थानीय स्क्रैप टाल में बेचा करता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-haryana-police-raids-in-govindpur-woman-arrested/">जमशेदपुर

: हरियाणा पुलिस का गोविंदपुर में छापा, महिला गिरफ्तार

पूर्व में भी पुराना पंचायत भवन से लोहे की पाइप चोरी करते पकड़ाए थे दो युवक

पुराना पंचायत भवन में खराब चापाकल के सामान, छड़ और पाइप रखे हुए हैं. इससे पूर्व भी पुराना पंचायत भवन में लोहे की पाइप चोरी करते दो युवकों को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने धर दबोचा था. जानकारी के मुताबिक इस चोर गिरोह के लोग पश्चिम बंगाल से यहां आकर विभिन्न सरकारी भवनों से लोहे की पाइप समेत अन्य वस्तुओं की चोरी करते हैं और एक स्थानीय स्क्रैप के टाल में बेचते हैं. वहीं, आरोपी ने कबूल किया है कि एक व्यक्ति के बुलाने पर वह यहां आया है. लोहे के सामानों की चोरी कर एक स्थानीय स्क्रैप टाल में बेचता है. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-organized-bangla-jatra-in-zonal-ground-on-october-14/">गालूडीह

: आंचलिक मैदान में बांगला जात्रा का आयोजन 14 अक्टूबर को
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp