: हरियाणा पुलिस का गोविंदपुर में छापा, महिला गिरफ्तार
पूर्व में भी पुराना पंचायत भवन से लोहे की पाइप चोरी करते पकड़ाए थे दो युवक
पुराना पंचायत भवन में खराब चापाकल के सामान, छड़ और पाइप रखे हुए हैं. इससे पूर्व भी पुराना पंचायत भवन में लोहे की पाइप चोरी करते दो युवकों को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने धर दबोचा था. जानकारी के मुताबिक इस चोर गिरोह के लोग पश्चिम बंगाल से यहां आकर विभिन्न सरकारी भवनों से लोहे की पाइप समेत अन्य वस्तुओं की चोरी करते हैं और एक स्थानीय स्क्रैप के टाल में बेचते हैं. वहीं, आरोपी ने कबूल किया है कि एक व्यक्ति के बुलाने पर वह यहां आया है. लोहे के सामानों की चोरी कर एक स्थानीय स्क्रैप टाल में बेचता है. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-organized-bangla-jatra-in-zonal-ground-on-october-14/">गालूडीह: आंचलिक मैदान में बांगला जात्रा का आयोजन 14 अक्टूबर को [wpse_comments_template]

Leave a Comment