Chakuliya : चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में आनंद मार्ग स्कूल से नागानल मंदिर जाने वाली सड़क पर नागानल कॉलोनी निवासी शिबू नाथ (34 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना रविवार रात की है. वहीं, भोर में शव को परिजनों द्वारा देखा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही शव को कब्जे में ले कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में वाहन का सुराग तलाश रही है.
इसे भी पढ़े : गालूडीह : पुतरु टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में हाईवा चालक घायल
दोस्तों के साथ बड़ाघाट मेले में गया था शिबू नाथ
सूत्रों के मुताबिक शिबू नाथ रसोईया का काम करता था. भोजन बनाने के लिए वह कान्हाईश्वर पहाड़ के पास रविवार को आयोजित बड़ाघाट मेला में अपने कई साथियों के साथ गया था. बताया जा रहा है कि रात करीब नौ बजे वह अपने साथियों के साथ लौटा. उसके सभी साथी घर चले गए, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. भोर में उसकी लाश सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में देखी गई. आशंका है कि घर लौटने के दौरान रात में किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. वहीं, मृतक की पत्नी शिवानी रानी दास का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की तीन बेटियां और पांच माह का एक बेटा है. विदित हो कि शिबू नाथ घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
इसे भी पढ़े : गुड़ाबांदा : 30 सबर परिवार झरने का पानी पीने को मजबूर, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे विधायक समीर महंती
दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधायक समीर महंती घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान मृतक की पत्नी ने अपने पांच माह के पुत्र को विधायक की गोद में दे दिया और कहा कि इन बच्चों का परवरिश कैसे होगा. विधायक ने सांत्वना देते हुए 5000 रुपये देकर उनकी मदद की. साथ ही उन्होंने मृतक की पत्नी को आश्वस्त किया कि वे उसे कोई काम दिलाने का प्रयास करेंगे. वहीं, कॉलोनी वासी वाहन का पता लगाने और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. विदित हो कि मुख्य सड़क को छोड़कर इस सड़क से अक्सर बड़े वाहनों का परिचालन होता है. इस सड़क पर चलने वाले अधिकांश वाहन एफसीआई से अनाज लोड करने और अनाज लेकर जाते हैं. इसके अलावा अवैध बालू से लदे वाहन भी इसी सड़क से गुजरते हैं. इस कारण कॉलोनी की सड़क पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी.
इसे भी पढ़े : झारखंड के राजनीतिक महाभारत के अभिमन्यु शिबू सोरेन