Search

संथाल में बढ़ रही हैं चुनौतियां, लव व लैंड जिहाद जैसी समस्याएं बढ़ रहीं : पूर्णिमा साहू

Ranchi: विधायक पूर्णिमा साहू ने आदिवासी समुदाय की चुनौतियों पर सदन में अपनी बात रखी. कहा कि आदिवासी समुदाय पर जुल्म बढ़ रहे हैं और संथाल में लव और लैंड जिहाद जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. आदिवासी महिलाओं की संपत्ति की सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधान किए जाने चाहिए और उनके अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए. पूर्णिमा साहू ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की उपलब्धियों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि संथाली ओलचिकी लिपी को मान्यता मिली, प्राथमिकी कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हुई और लुगुबुरु मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिला. इसे भी पढ़ें -मंत्री">https://lagatar.in/ministers-chamra-linda-and-hafizul-hasan-presented-mandar-to-cm/">मंत्री

चमरा लिंडा और हफीजुल हसन ने सीएम को मांदर भेंट किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp