Search

राज्यपाल से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित कार्यसमिति के सदस्यों ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आर्थिक विकास, औद्योगिकीकरण और रोजगार सृजन के मुद्दे पर राज्यपाल के साथ चर्चा की. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में नये उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की आसान उपलब्धता की आवश्यकता की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया गया. बीमार होते उद्योगों के रिवाइवल के लिए केंद्र सरकार के स्तर से आवश्यक हस्तक्षेप करने की बात कही गई है. इसके आलावा प्रदेश की विधि व्यवस्था में मजबूती के लिए ठोस पहल करने, एचईसी के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर हस्तक्षेप कराने की पहल करने की मांग की गई. मतगणना का कार्य पंडरा कृषि मंडी की दुकानों की जगह किसी अन्य वैकल्पिक स्थान पर किये जाने का आग्रह किया गया. इसे भी पढ़ें - नीरज">https://lagatar.in/neeraj-singh-murder-case-accused-w-mishra-gets-bail/">नीरज

सिंह मर्डर केस के आरोपी डब्ल्यू मिश्रा को मिली जमानत

प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड, प्रवीण लोहिया, संजय अखौरी, सुनिल सरावगी, डॉ. अभिषेक रामाधीन, अनिल अग्रवाल, साहित्य पवन, नवीन अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, आस्था किरण और पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा शामिल थे. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-theft-worth-lakhs-in-fatamahul-panchayat-secretariat-of-katras/">धनबाद

: कतरास के फाटामहुल पंचायत सचिवालय में लाखों की चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp