Search

कांड्रा के व्यवसायी पुत्र मनीष को खोजने के लिए चैंबर ने डीसी से एसआईटी गठन करने की मांग की

Saraikela : कांड्रा के व्यवसायी पुत्र मनीष अग्रवाल के लापता होने व अब तक बरामद नहीं होने के मामले में चैंबर ऑफ कॉमर्स शुक्रवार को डीसी अरवा राजकमल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिसिया कारवाई पर असंतोष जताया. चैंबर ऑफ कॉमर्स सरायकेला के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, महासचिव मनोज चौधरी के नेतृत्व में चैंबर के सदस्यों ने डीसी को पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 23 सितंबर से मनीष लापता है, परंतु अब तक मामले का उद्भेदन नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
चैंबर सदस्यों व परिजनों ने डीसी से मनीष की तलाश में तेजी लाने व एसआईटी का गठन करने का आग्रह किया. इस पर डीसी ने तलाश में तेजी लाने के लिए एसआईटी का गठन करने का आश्वासन दिया. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स सरायकेला के उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, विकास गोयल, नितिन अग्रवाल, जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष स्वरुप गोलछा, कोषाध्यक्ष नवीन बरनवाल, सदस्य गौतम सरायवाला, संतोष छापोलिया, दिनेश काबरा, संदीप अग्रवाल, टिंकू सारस्वत आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp