चैंबर चुनाव : किशोर मंत्री ने जारी की 21 सदस्यीय प्रत्याशियों की सूची

Shubham Kishore Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023-24 के लिए मतदान 24 सितंबर को रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा. इस वर्ष कुल 39 प्रत्याशियों के बीच कार्यकारिणी समिति का चुनाव होगा. इसके साथ साउथ और नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा. इन दो प्रमंडल में दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों को सीरियल नंबर अलॉट कर दिया गया है. इसके अलावा बाकी बचे 4 प्रमंडल कोयलांचल, कोल्हान, पलामू और संताल परगना प्रमंडल में 1-1 प्रत्याशी होने के कारण उन्हें निर्विरोध चयनित किया गया. जिसमें पलामू से आकाश आनंद, कोयलांचल से प्रदीप कुमार अग्रवाल, कोल्हान से नितिन प्रकाश और संताल परगना से प्रितम गाड़ोदिया को उपाध्यक्ष चुना गया. इसकी औपचारिक घोषणा आमसभा में की जाएगी. सभी प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में जुट गए है. इस वर्ष 3798 मेंबर और 83 एफिलिएटेड बाॅडी के मेंबर मतदान करेंगे. इस बीच वर्तमान झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अपने 21 सदस्यीय प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. शुभम संदेश से खास बातचीत में उन्होंने कहा की इस बार केवल एक ही टीम है. बाकी प्रत्याशी निर्विरोध मैदान में हैं. इस वर्ष भी उनकी टीम चैंबर का चुनाव जीतेगी ऐसी पूरी संभावना है. उनकी टीम में आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, डॉ. अभिषेक कुमार रामाधीन, ज्योति कुमारी, किशोर कुमार मंत्री, नवीन कुमार अग्रवाल, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनील केडिया, सुनील कुमार सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल कुमार फोगला, विवेक अग्रवाल शामिल हैं. इसके साथ सीरियल नंबर 31 के श्रवण कुमार को भी किशोर मंत्री समर्थन कर रहे हैं. श्रवण कुमार ने बताया उन्हें उम्मीद है कि उन्हे 1500 से अधिक वोट मिलेंगे और जीत हासिल करेंगे. दूसरी तरफ शैलेन्द्र कुमार सुमन भी अपनी टीम बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
Leave a Comment