Ranchi : झारखंड चैंबर का चुनाव 21 सितंबर को होगा. इस हाईटेक चुनाव में तुलसी पटेल और आदित्य मल्होत्रा की टीम आमने-सामने हैं. दोनों गुट अपनी जीत के लिए रणनीति बना चुके हैं. किसके सिर पर ताज सजेगा और किस गुट के एजेंडे पर मुहर लगेगी.
यह 21 सितंबर को ही क्लीयर होगा. बहरहाल दोनों टीमें शुक्रवार को अपने सदस्यों के साथ रणनीति पर मंथन किया. शनिवार यानि 20 सितंबर को वार्षिक आमसभा होगी.
3985 मतदाता करेंगे 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
21 सितंबर को राजधानी रांची के डंगराटोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इसमें 3985 मतदाता करेंगे 42 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस साल चुनाव के लिए 56 नामांकन दाखिल किए गए थे. जिसमें से छह नामांकन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए थे.
इसके बाद 50 नामांकन में से छह नामांकन वापस ले लिए गए. चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा के अनुसार लाइफ मेंबरों की संख्या 3727 है. जेनरल सदस्यों की संख्या 158, एफिलियेटेड बॉडी 85, कॉरपोरेट 10 और पैट्रर्न मेंबर पांच हैं.
चुनाव परिसर में नियम और प्रतिबंध
• उपहार और पानी की बोतल पर रोक: चुनाव परिसर में किसी भी प्रकार का उपहार या पानी की बोतल बांटने पर रोक रहेगी. इससे मतदाताओं पर किसी भी प्रकार का प्रभाव डालने से रोका जा सकेगा.
• आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया: उम्मीदवार सिर्फ लिखित में आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. यह सुनिश्चित करेगा कि सभी आपत्तियां औपचारिक और रिकॉर्ड में हों.
• चुनावी बैठकों में भागीदारी: चुनावी बैठकों में केवल फेडरेशन सदस्य ही शामिल होंगे. इससे यह सुनिश्चित होगा कि केवल अधिकृत व्यक्ति ही इन बैठकों में भाग लें.
• मतदानस्थल पर प्रतिबंध: मतदानस्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र और प्रत्याशियों का आईडी कार्ड पहनने पर भी रोक है. यह मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने में मदद करेगा.
• आचार संहिता का उल्लंघन: चैंबर या उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ बयानबाजी को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. इससे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और गरिमा बनाए रखने में मदद मिलेगी.
टीम तुलसी
• अमित शर्मा
• अरुण भारतीय (बंटी)
• दीनदयाल बरनवाल
• ज्योति कुमारी
• कमलेश संचेती
• कुलवंत सिंह
• मनोज कुमार मिश्रा
• मोनिका गोयनका
• नवीन अग्रवाल (गरोडिया)
• प्रकाश कुमार अग्रवाल (समोटा)
• प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
• राहुल साबू
• शैलेश अग्रवाल
• संतोष अग्रवाल
• सुमित कक्कड़
• तुलसी पटेल
• विकास अग्रवाल झाझरिया
• विकास मोदी
• विकास विजयवर्गीय
• विमल कुमार फोगला
• विनीता सिंघानिया
टीम आदित्य मल्होत्रा
• आदित्य मल्होत्रा
• अमित किशोर अग्रवाल
• अमित कुमार अग्रवाल
• अनिल अग्रवाल
• अनीश बोढ़िआ
• आस्था किरण
• डॉ अभिषेक रामाधिन
• सीएयप्रकाश शर्मा
• मनीष कुमार सरफ
• मुकेश कुमार अग्रवाल
• नवीन जैन
• नवजोत अलंग
• निधि झुंझुनवाला
• परवीन लोहिया
• पूजा ढाढ़ा
• राम बांगर
• रोहित अग्रवाल
• रोहित पोद्दार
• साहित्य पवन
• संजय अखौरी
• सुनील सरावगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment