Ranchi : चैंबर ऑफ कॉमर्स और पूर्व मध्य हाजीपुर रेल मंडल की बैठक शनिवार को हुई. बैठक वर्चुअल रही. इसमें चैंबर प्रतिनिधियों के साथ हाजीपुर मंडल के जीएम अनुपम शर्मा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के उपस्थित रहे. मौके पर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैन चलाने का प्रस्ताव देते हुए माल की बुकिंग और भुगतान की व्यवस्था को ऑनलाइन करने का सुझाव दिया. यह कहा कि सुगम बुकिंग होने से टाटीसिलवे, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, धनबाद शहर में बुकिंग सेंटर्स खोले जायें, जिससे स्टेकहोल्डर्स और कृषक अपने सामान की बुकिंग आसानी से करा सकें. पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने और राजधार से मई 2020 से 15 लंबित रैक का कार्य पूर्ण करने का भी आग्रह किया गया. साथ ही धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस को रांची तक चलाने की मांग की. इसे भी पढ़ें-
सरायकेला">https://lagatar.in/saraikela-five-year-old-daughter-thrown-into-dobha-by-step-mother-at-night-body-found-two-days-later-arrested-18-days-later/">सरायकेला
: पांच साल की बेटी को सौतेली मां ने रात में डोभा में फेंका, दो दिन बाद मिला था शव, 18 दिन बाद गिरफ्तारी रांची-सूरत ट्रेन लोहरदगा से चले
चैंबर प्रतिनिधियों ने लंबित मांगों की जानकारी देते हुए कहा कि साकी से सिदवार लाइन को जल्द से जल्द बनाया जाये. इस लाइन के बनने से रांची से बरकाकाना लाइन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. साल 2020 में पूर्व मध्य रेलवे ने रांची से उधना सूरत की ट्रेन को परिचालित करने में असमर्थता जतायी थी. यह प्रदेश की जनता की मांग है,. इसलिए इस बार साउथ इस्टर्न रेलवे द्वारा प्रस्तावित की गयी ट्रेन रांची एलटीटी, रांची-सूरत-अहमदाबाद और रांची-चोपन ट्रेन को लोहरदगा लाइन से चलाने की सहमति दी जाये. पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने रेलवे साइडिंग एरिया के अतिक्रमित जगहों में वेयरहाउसिंग की सुविधा विकसित करने का सुझाव दिया. इसे भी पढ़ें-
विधानसभा">https://lagatar.in/if-you-want-temple-assembly-then-speak-speaker-bjp-should-not-divide-society-in-the-name-religion-jmm/">विधानसभा
में मंदिर चाहिए तो स्पीकर को बोलें, धर्म के नाम समाज को न बांटे बीजेपी : JMM मेसरा स्टेशन ऑटोमोबाइल हब बनेगा
जीएम अनूप शर्मा ने कहा कि साकी से सिदवार लाइन का कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मेसरा रेलवे स्टेशन को हम ऑटोमोबाइल हब के रूप में विकसित करना है. मेसरा स्टेशन के पास भूमि की अनुपलब्धता के कारण गुड्स शेड का निर्माण नहीं हो पा रहा है. किंतु मेसरा से 5 किमी की दूरी मे स्थित हुंडुर हॉल्ट के पास इसके लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध है. रेलवे साइडिंग एरिया में वेयरहाउसिंग बनाने के सुझाव पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में हम सकारात्मक हैं. पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन के निर्माण की जानकारी दी गयी. इसमें बताया गया कि रेल लाइन का डीपीआर तैयार किया जा चुका है. रेलवे बोर्ड से फंड एलोकेट होते ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment