Latehar : लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल के नेतृत्व में चैंबर व ओबीसी मोर्चा के सदस्यों ने डीसी हिमांश मोहन से मुलाकात की. लातेहार पदस्थापन पर बुके भेंट कर उन्हें बधाई दी. अग्रवाल ने जिले के विकास में हर संभव मदद करने की बात कही. डीसी ने भी जिले के विकास में सामूहिक सहयोग करने की अपील लोगों से की. कहा कि बिना जन सहयोग के जिले का विकास नहीं किया जा सकता है. मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, पवन कुमार, विष्णु प्रसाद, शंभू प्रसाद व अरविंद प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/eds-big-action-lalu-familys-property-worth-6-crores-attached/">ईडी
की बड़ी कार्रवाई, लालू परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति अटैच [wpse_comments_template]
लातेहार : चैंबर के सदस्यों ने डीसी से की मुलाकात

Leave a Comment