: न बेड मिला न स्ट्रेचर, नसबंदी ऑपरेशन कर ठंड में मरीज को लिटा दिया जमीन पर
इन्होंने किया है बंद का समर्थन
इधर, गुरुवार के बंद का रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के एकदिवसीय बंद को रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़, झारखंड एकता मंच, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा, ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड पेंशनर कल्याण समाज, श्री दिगंबर जैन समाज, रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति, खुदरा खजान व्यवसाई संघ, ब्रह्म ऋषि धर्मशाला, झारखंड सेवा समिति, झारखंड पत्रकार मंच, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, फ्रूट शॉप यूनियन, साहू समाज रामगढ़, खदान व्यापारी संघ, गरीब रथ बचाओ राजधानी वापस लाओ समिति रामगढ़, आभूषण व्यवसायी संघ सहित कई सामाजिक संस्थानों ने अपना समर्थन दिया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, सह सचिव गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, रेलवे सब कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार राय, विद्युत सब कमेटी के चेयरमैन मंजी सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य विष्णु पोद्दार, अमित कुमार सिन्हा, अनमोल सिंह, बलजीत सिंह बेदी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – 25">https://lagatar.in/pesa-rule-could-not-be-made-in-jharkhand-after-25-years/">25साल बाद भी झारखंड में नहीं बन पाया पेसा रूल [wpse_comments_template]
Leave a Comment