Search

16 दिसंबर के रामगढ़ बंद को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की नुक्कड़ सभा

Ramgarh :  16 दिसंबर के प्रस्तावित रामगढ़ बंद को लेकर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को वीमार्ट बाजार, श्याम कांपलेक्स, बिग शॉप, राधा कृष्ण मार्केट, झंडा चौक,  रांची रोड रेलवे स्टेशन चौक, रामगढ़ रेलवे स्टेशन चौक व सुभाष चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. सभी व्यापारी बंधुओं, प्रतिष्ठान के मालिकों,  दुकानदारों एवं रामगढ़ के प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह किया कि गुरुवार के प्रस्तावित बंद को अपना समर्थन दें.  वहीं सुभाष चौक से गुरुद्वारा रोड, लोहार टोला रोड से गोला रोड होते हुए गांधी चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर बंद में आम लोगों से भी समर्थन करने की अपील की गयी. मालूम हो कि जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं रांची -नयी दिल्ली भाया बरकाकाना चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस एवं रांची- चोपन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद करने के विरोध में गुरुवार को रामगढ़ बंद का आह्वान किया गया है. इसे भी पढ़ें – कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-neither-bed-nor-stretcher-was-found-after-sterilization-operation-the-patient-was-laid-on-the-ground-in-the-cold/">कोडरमा

: न बेड मिला न स्ट्रेचर, नसबंदी ऑपरेशन कर ठंड में मरीज को लिटा दिया जमीन पर

इन्होंने किया है बंद का समर्थन

इधर, गुरुवार के बंद का रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के एकदिवसीय बंद को रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़, झारखंड एकता मंच, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा, ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड पेंशनर कल्याण समाज, श्री दिगंबर जैन समाज, रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति,  खुदरा खजान व्यवसाई संघ,  ब्रह्म ऋषि धर्मशाला, झारखंड सेवा समिति, झारखंड पत्रकार मंच, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा,  फ्रूट शॉप यूनियन,  साहू समाज रामगढ़, खदान व्यापारी संघ, गरीब रथ बचाओ राजधानी वापस लाओ समिति रामगढ़, आभूषण व्यवसायी संघ सहित कई सामाजिक संस्थानों ने अपना समर्थन दिया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, सह सचिव गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, रेलवे सब कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार राय, विद्युत सब कमेटी के चेयरमैन मंजी सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य विष्णु पोद्दार, अमित कुमार सिन्हा, अनमोल सिंह, बलजीत सिंह बेदी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – 25">https://lagatar.in/pesa-rule-could-not-be-made-in-jharkhand-after-25-years/">25

साल बाद भी झारखंड में नहीं बन पाया पेसा रूल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp