Search

चैंबर ने कहा- संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार की घोषणा स्वागत योग्य

Ranchi : संक्रमण की चेन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने राज्य में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा का स्वागत करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही अपने सभी सदस्यों के जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स और विभिन्न व्यापारिक संगठनों से सरकार के निर्णयों का अनुपालन करने का आग्रह किया गया.

मिल-जुलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि हमने पिछले वर्ष भी इस महामारी को जनसहयोग से नियंत्रित किया था, इस बार भी मिल-जुलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस समय में सरकार द्वारा दवाई सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्था की कमियों को दूर कर लिया जाएगा, जिससे स्थिति को काफी हद तक संभाला जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोविड से लड़ाई के हमारे पास मौजूद हथियार में वैक्सीन भी शामिल हो गई है.

मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी समेत कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने में झारखंड के कई इलाकों में कुछ सूझ-बूझ भरी पहल भी हुई है. अस्पतालों में लोगों को आसानी से बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर और जरूरी दवाइयां मिल सके तो हम आसानी से इस जंग को जीत जाएंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp