ट्रेन में यात्रियों को मिले अच्छी सुविधा
यह सुनिश्चित किया जाय कि ट्रेन में यात्रियों को मिल रहा भोजन और खाद्य सामग्री शुद्ध, ताजी और तय एमआरपी पर ही मिले ताकि यात्री आरामदायक सफर का आनंद ले सकें. एक अन्य मामले में चैंबर द्वारा डीआरएम को पत्राचार कर प्रयागराज में होनेवाले कुंभ मेले के अवसर पर रांची से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी वा डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी ने संयुक्त रूप से कहा कि कुंभ मेला हमारे देश का एक प्रमुख आध्यात्मिक समागम है, जहां तपस्वी, साधु, संत, पर्यटक समेत सभी वर्ग के देश-विदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. पवित्र नदियों के किनारे अद्भुत अनुष्ठानों और पवित्र गतिविधियों का अनुभव करना निःसंदेह जीवन में एक बार मिलनेवाला अवसर है जिसे कोई भी नहीं छोडना चाहता. चूंकि कुंभ मेले का समय काफी समीप है, ऐसे में जरुरत है कि राजधानी रांची से दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने की पहल की जाय. इसे भी पढ़ें - धक्का-मुक्की">https://lagatar.in/politics-heated-up-over-the-pushing-incident-bjp-woman-mp-said-i-felt-uncomfortable/">धक्का-मुक्कीकांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी [wpse_comments_template]