Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका से झामुमो के विधायक बसंत सोरेन का कहना है कि चंपाई सोरेन हमारे गार्जियन थे, अब भी हैं और उम्मीद है कि वे जल्द ही वापस अपने घर लौट आएंगे. यह बात उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कही. विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी मेंअन्य दलों से आनेवाले नेताओं के बारे में बात करते हुए जब पार्टी के पूर्व में बड़े नेता रहे चंपाई सोरेन का जिक्र आया, तो बसंत सोरेन का दुख छलक पड़ा. चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ कर भाजपा में जाने पर बसंत सोरेन ने कहा, चंपाई सोरेन जी हमारे गार्जियन थे और अब भी हैं, ऐसी बात नहीं है. दुख तो जरूर है कि वो दूसरे दल में हैं, उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वापस घर को लौटेंगे वो.
कल वो विपक्ष में थीं, आज साथ में हैं
वहीं पूर्व भाजपा विधायक लुईस मरांडी समेत अन्य नेताओं के झामुमो में शामिल होने को लेकर बसंत सोरेन ने कहा, हम प्रतिद्वंद्वी कहीं नहीं थे, यह एक कोरम होता है, जिसका सामना सबको करना होता है, कल वो विपक्ष में थीं, आज साथ में हैं, कोई निजी दुश्मनी तो है नहीं, एक-दूसरे की हम लोगों की. ये तो पार्टी है, जिसको जहां अच्छा लगा, वो उसके साथ हो लिए. जिनके सिद्धांत आज उनको पसंद नहीं हैं, तो वो आज हमारे साथ आ गए. जिनको हमारे सिद्धांत पसंद नहीं थे वो चले गए. एक दिन पहले यानी 21 अक्तूबर को भारतीय जनता पार्टी के तीन पूर्व विधायक लुईस मरांडी, कुणाल षारंगी और लक्ष्मण टुडू व अन्य सोमवार को झामुमो में शामिल हो गए थे. इससे दो दिन पहले तीन बार के भाजपा विधायक केदार हाजरा और आजसू पार्टी के उमाकांत रजक के झामुमो में शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें – JSSC CGL पेपर लीक की जांच वाली PIL पर हाईकोर्ट से JSSC को नोटिस
Leave a Reply