Ranchi: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि झारखंड देश में एक ऐसा प्रदेश है, जहां के मुख्यमंत्री ही अपने मंत्री के पीछे जासूस लगाते हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने कहा कि सिक्योरिटी की वजह से ऐसा किया गया था, तो सवाल है कि सिक्योरिटी वाले पुलिस के हाथ में बंदूक क्यों नहीं था. चंपाई सोरेन झारखंड आंदोलन से उभरे नेता हैं और आपके पिता शिबू सोरेन के साथ उन्होंने संघर्ष किया है. ऐसे में उनकी जासूसी कराना शर्मनाक है. चंपाई सोरेन की जासूसी पिछले छह महीने से कराई जा रही है, इससे संबंधित सबूत मेरे पास हैं. भाजपा की सरकार आने पर इस जासूसी प्रकरण का सारा हिसाब किताब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चंपाई सोरेन को सम्मान दिया है और उन्हें हमेशा सम्मान दिया जाएगा. बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा के साथ मिलकर चंपाई झारखंड के विकास और उत्थान के लिए काम करेंगे.
झामुमो बिचौलियों की पार्टी बन गयी : शिवराज सिंह चौहान
जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंपाई सोरेन उन नेताओं में शामिल रहे हैं, जिनके संघर्षों की बदौलत अलग झारखंड का निर्माण हुआ. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ऐसे नेता को अपमानित किया है. अब वे भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और नए झारखंड के निर्माण का संकल्प लेकर आए हैं. चंपाई सोरेन एक आंधी है जिसने मुख्यमंत्री रहते हुए गलत काम करने वालो को रोकने का काम किया. इसलिए वे आंखों का काटा बन गये. राज्य में आदिवासीयों की जमीन छीनी जा रही है. चंपाई सोरेन का संकल्प लिया है की झारखंड की बहन बेटीयों की सम्मान मिट्टी में नही मिलने देगे. इनकी अस्मिता के साथ खेलवाड़ करने वाले सरकार को उखंड फेकेगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा टाइगार अभी जिंदा है. चंपाई एक आंधी है जिसमें धुसपैठीया से लेकर झाऱखंड की अस्मिता के साथ सेलने वाले उखड़ जायेगे. झामुमो अब पति-पत्नी की पार्टी बनकर रह गयी है.
आदिवासियों को सबसे अधिक सम्मान भाजपा ने दिया : बाबूलाल
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस प्रदेश में साढ़े चार वर्षों में जिस प्रकार से हेमंत सरकार ने काम किया है, वह किसी से छुपा नहीं है. हर मोर्चे पर हेमंत सरकार फिसड्डी साबित हुई है. झामुमो के लोग, विधायक भी इस सरकार में खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. झामुमो के विधायकों से बात होती है, तो वे लोग कहते हैं कि बड़ा अपमानित महसूस कर रहे हैं. वे कहते हैं कि हमलोगों का कोई वजूद ही नहीं रह गया है. इस सरकार में दलाल, बिचौलियों, भ्रष्ट अफसरों की पूछ है. सरकार को यही लोग चला रहे हैं. चंपाई सोरेन जी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने समय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. भाजपा आदिवासियों और मूलवासियों के दर्द को महसूस करती है, इसलिए इनका कोई भला कर सकता है, तो वह भाजपा ही कर सकती है.
झामुमो में किसी लीडर का सम्मान नहीं : सीता सोरेन
सीता सोरेन ने कहा जिस तरह चाचा चंपाई सोरेन का अपमान पार्टी कर रही थी, उसी तरह पिछले 14 साल से झामुमो में मेरा आपमान किया जा रहा था. तीर- धनुष पर कब्जा कर लिया गया है. झामुमो में आंदोलनकारियों और झारखंड को संवारने, झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वाले का स्थान नहीं है. सभी पुराने लीडर पार्टी में परेशान हैं. सीता ने हेमंत सरकार को भ्रष्ट और वादाखिलाफी करने वालाी सरकार बताया. कहा कि हेमंत सरकार ने जनता से किया कोई भी वायदा पूरा नहीं किया. बस सपने दिखाती रही है. न पांच लाख युवाओं को नौकरी मिली, न बेरोजगारी भत्ता. यह भ्रष्टाचारी सरकार है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर धनरोपनी के समय में सरकार ने महिलाओं को लाइन में खड़ा करने का काम किया. सरकार जल्दबाजी में सिर्फ घोषणा कर रही है, काम कुछ नहीं कर रही.
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने झामुमो पर साधा निशाना
सभा में सबसे पहले जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) परिवारवाद पर चल रहा है. आंदोलनकारी को अपमानित किया जा रहा है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से झारखंड अलग राज्य बना. चंपाई सोरेन ने अपने बलबूते अलग झारखंड की लड़ाई लड़ी थी. झामुमो को मजबूती दिलाने वाले चंपाई सोरेन को पार्टी छोड़ना पड़ा है. झामुमो एक परिवार की पार्टी बन कर रह गयी है. जहां पार्टी को खड़ा करनेवाले आंदोलनकारियों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है.
उत्सव का माहौल हैः गीता कोड़ा
गीता कोड़ा ने कहा कि चंपाईजी के भाजपा में आने से अलग ही उत्साह का माहौल है. झारखंड की स्थापना, इसका गठन लंबे संघर्ष के बाद हुआ था. अलग राज्य की लड़ाई में कई लोग शामिल थे जिसमें चंपाई सोरेन जैसे लीडर भी रहे. उनके साथ आने से इस राज्य के गठन के सपने को पूरा करने, अलग पहचान दिलाने के अभियान को बल मिलेगा. गीता ने बताया कि बतौर सांसद और विधायक उन्हें चंपाई दा से पूर्व में लगातार सहयोग मिलता रहा है. उनके लिए झामुमो से हटना मान सम्मान के साथ विचारधारा की भी लड़ाई का मसला है. चंपाई पहले भी गांव गांव, जंगल जाते रहे हैं, लोगों के हक अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे हैं. चंपाई दा के भाजपा में शामिल होने से कोल्हान के सभी सीटो पर भाजपा की जीत होगी. सभा में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, समीर उरांव, नवीन जायसवाल, मधु कोड़ा, गीता कोड़ा, सीता सोरेन, दिनेशानंद गोस्वामी सहित हजारों की संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अमित शाह से मिले, राजनीतिक गलियारों में चर्चा… लगेगा राष्ट्रपति शासन !
Leave a Reply