Ranchi: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन एक मंझे हुए राजनेता हैं और झारखंड अलग राज्य के गठन के लिए चलाये गए आंदोलन का हिस्सा रह चुके हैं. जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया, उससे वे आहत हैं. वह अपनी आगे की राह के बारे में निर्णय खुद लेंगे. सीएम हेमंत सोरेन के आरोपों के सवाल पर कहा कि अगर कोई विधायक अपना दुख व्यक्त करता है, तो उनकी बात सुननी चाहिए. चंपाई के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि इस सिलसिले में चंपाई सोरेन से अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. चंपाई के सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि वह बहुत आहत हैं. जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उससे उन्होंने काफी अपमानित महसूस किया. चंपाई ने पोस्ट में बताया कि तीन जुलाई को पार्टी विधायकों की बैठक में उनसे इस्तीफा देने को कहा गया. उन्होंने कहा कि वह इस निर्देश से आहत थे, क्योंकि उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी. पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार, उन्होंने बैठक में घोषणा की थी कि आज से उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें – बिजली वितरण निगम की पहल, वाट्सएप नंबर 9431135503 पर मिलेगी बिल की अपडेट
हेमंत अपने विधायकों को बिकाऊ कहेंगे
भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त करने संबंधी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आरोपों पर मरांडी ने कहा कि इसका मतलब यह है कि वह (हेमंत) कह रहे हैं कि उनके विधायक ‘बिकाऊ’ हैं. यदि आप (हेमंत) सभी विधायकों को ‘बिकाऊ’ कहेंगे, तो कौन आपके साथ रहना चाहेगा.अगर कोई विधायक अपना दुख व्यक्त करता है, तो आपको उसकी बात सुननी चाहिए.’’ गोड्डा में रविवार को एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया था. मरांडी ने कहा कि चंपाई जैसे वरिष्ठ नेता के अलग होने से पार्टी (झामुमो) पर असर पड़ेगा.
भाजपा की झारखंड ईकाई के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अगर चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हैं, तो पार्टी नेतृत्व निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन एक बड़े नेता हैं और उन्होंने हेमंत सोरेन की पार्टी की भ्रष्ट छवि बदलने की कोशिश की… इसलिए, हमारे नेता व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करते हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रविवार को कहा कि चंपाई सोरेन पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और अगर कोई मतभेद है, तो इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. ठाकुर ने कहा कि झामुमो एक परिवार की तरह है और अगर परिवार में कोई मतभेद होता है, तो उसे परिवार के अंदर ही सुलझाया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें –पश्चिम बंगाल के मंत्री के बिगड़े बोल…ममता बनर्जी पर उठाई जाने वाली उंगलियां तोड़ देंगे…
Leave a Reply