Dubai: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की जीत के स्टार मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे, जिन्होंने अपने-अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. शमी ने जहां 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोका. जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा. आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये. उन्होंने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की. उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिये 52, मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिये 56 और कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिये 54 रन जोड़े. कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाये जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. टीम इंडिया के लिए शमी ने 3 जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम 14 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता हासिल की. वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और फिर खिताब भी जीता था. इस बार टीम इंडिया ने खिताब के और करीब आकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसे भी पढ़ें – किसी">https://lagatar.in/calling-someone-mian-and-pakistani-is-wrong-but-not-a-crime-supreme-court/">किसी
को मियां और पाकिस्तानी कहना गलत, पर यह अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
चैंपियंस ट्रॉफीः ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा भारत फाइनल में

Leave a Comment