Ranchi : राजधानी समेत पूरे झारखंड की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. शनिवार सुबह से तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने स्थिति बिगाड़ दी है. राजधानी में कई जगहों पर तेज हवा के कारण कई फीडरों से शेफ्टी इश्यू को लेकर बिजली बंद कर दी गयी. वहीं कई जगहों पर पेड़ पर बिजली के तार गिरने की वजह से लोकल फॉल्ट की समस्या बढ़ गयी. कई जगहों पर ट्रांसफारमर खराब हो गए.
alt="" width="1280" height="960" />
कहां क्या हुआ, कब से बाधित है बिजली
- सुबह में तेज हवा के कारण हिनू लक्ष्मी नर्सिंग होम के पास पेड़ गिरने के कारण सुबह पौने दस बजे बिजली बंद है.
- खेलगांव गाड़ीगांव के पास पेड़ गिरने से बिजली दस बजे से इसके आसपास के इलाके में बिजली बंद है.
- इंद्रपूरी में सुबह 9 बजे पेड़ गिरने से बिजली बंद है.
- डीएवी बरियातू लाला लाजपत राय के पास तेज हवा के कारण 33 केवी लाइन में खराबी होने के कारण 10 बजे से बिजली बंद है.
alt="" width="828" height="727" />
- हाजी चौक के पास पेड़ गिरने से सुबह 10 बजे से बिजली बंद है.
- पिस्का मोड़ सरवर नगर के पास बिजली के तार में पेड़ गिरने से बीती रात से बिजली बंद है.
- 10 माईल के पास बिजली के तार में पेड़ गिरने से सुबह 9.30 बजे से बिजली बंद है.
- बरियातू रोड में सुबह 9 बजे पेड़ गिरने से 33 केवी लाइन में खराबी आ गयी. इसके कारण सुबह 9 बजे से बिजली बंद है.
- चुटिया कतारी बगान एरिया में बारिश के कारण ट्रांसफारमर में आयी खराबी के कारण बीती रात से बिजली नहीं है.
- डोरंडा युवराज पैलैस के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया. इससे 11 केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण सुबह 11 बजे से बिजली नहीं है.
alt="" width="780" height="1040" />
- कांके रोड सर्वोदय नगर में 11 केवी लाइन में खराबी के कारण सुबह 9 बजे से बिजली नहीं है.
- हैदर अली रोड, कोकर में सुबह से लोकल फॉल्ट के कारण बिजली नहीं है.
- हिनू एयरपोर्ट रोड में बीती रात से बिजली नहीं है. जानकारी के अनुसार 33 केवी लाइन में मेजर खराबी आयी है.
- लोकल फॉल्ट के कारण पहाड़ी फीडर,मधुकम फीडर, रातू रोड फीडर, किशोर गंज फीडर,हरमू फीडर, धुर्वा,हटिया, टाटीसिल्वे, नामकुम, बूटी व रांची के सभी क्षेत्रों में सुबह से बिजली नहीं है.
alt="" width="1280" height="720" />
आहिस्ता-आहिस्ता ठीक करके बिजली बहाल करने का प्रयास- एम पीके श्रीवास्तव
रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के साथ चल रही तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति सिस्टम को बहुत नुकसान पहुंचा है. पेड़ गिरने के कारण बहुत नुकसान हुआ है. सभी एरिया में टीम निकल चुकी है. पेट्रोलिंग करके आयी खराबी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. आहिस्ता-आहिस्ता ठीक करके बिजली बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
alt="" width="720" height="960" />
इसे भी पढ़ें- एसटी,">https://lagatar.in/government-formed-sub-committee-to-consider-the-reservation-limit-of-st-sc-obc-and-bc/">एसटी,
एससी, ओबीसी व बीसी की आरक्षण सीमा पर विचार के लिए सरकार ने बनायी उपसमिति [wpse_comments_template]
एससी, ओबीसी व बीसी की आरक्षण सीमा पर विचार के लिए सरकार ने बनायी उपसमिति [wpse_comments_template]

Leave a Comment