Ranchi: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शनिवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. राज्य के अधिकांश शहरों का मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहेगा. आज भी तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. पलामू का सबसे अधिक तापमान 38.0 डिग्री तक रह सकता है.
कोडरमा को छोड़ बाकी जिलों का तापमान 32.0 से 34.0 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. दुमका और गिरिडीह का अधिकतम सबसे कम 32.0 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है. इससे राज्यवासियों के लिए मौसम पूरी तरह से अनुकूल होगा. बारिश होने के बाद थोड़ा ठंड का भी अहसास होगा.
विभिन्न शहरों में शनिवार को संभावित तापमान (डिग्री में)
शहर अधिकतम न्यूनतम
- रांची 33.0 20.0
- बोकारो 33.0 21.0
- पलामू 38.0 22.0
- दुमका 32.0 22.0
- जमशेदपुर 34.0 22.0
- देवघर 33.0 21.0
- गिरिडीह 32.0 21.0
- धनबाद 33.0 21.0
- हजारीबाग 36.0 20.0
- रामगढ़ 34.0 29.0
- कोडरमा 37.0 22.0
Leave a Comment