झारखंड में आज भी आंधी-बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी

Ranchi: झारखंड में आज ( 5 मई) को भी तेज आंधी और बारिश के आसार हैं. तेज हवा के साथ गर्जन और बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने रांची समेत अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम की यह स्थिति अगले दो दिनों यानी मंगलवार ( 7 मई ) तक रह सकता है. इस दौरान आंशिक बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी व बारिश की संभावना है. जिन जिलों में आंधी पानी की संभावना है, उसमें रांची के अलावा चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर, खूंटी, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद और संथाल परगना के जिले शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. इससे तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सात मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है.
Leave a Comment