कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के आसार बढ़े, जैश ने हमले के लिये तालिबान से मांगी मदद

New Delhi : जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने के आसार बढ़ गये हैं. जैश के आतंकी नये सिरे से घाटी में दहशत फैलाने की फिराक में हैं. खबर है कि जैश आतंकी मसूद अजहर ने तालिबान से बात की है और कहा है कि वह भारत को निशाने पर रख कर अपनी गतिविधि शुरू करे. जैश ने तालिबान से कहा है कि वह उसके कश्मीर आपरेशन को पूरा करने में मदद करे. इसे लेकर मसूद ने मौलाना बरादर से बात की है. मालूम हो कि अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे से बाद भारतीय सीमा पर संभावित खतरे को भांपते हुए चौकसी बढ़ा दी है. वही कई आतंकी संगठन काबुल के हालिया धमाके के बाद तालिबानियों से अपना सम्पर्क जोड़ने की कोशिश में लगे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment