बोकारो : चास स्थित तेलीडीह के कुंवर घाट पर मंदिर समिति, बाबा चौक समिति तथा हेल्पिंग हैंड के संयुक्त तत्वावधान में बांस के चांचर पुल का निर्माण कार्य शुरू है. इस कार्य में नगर निगम, चास का भी सहयोग लिया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य में दर्जनों अनुभवी लोग शामिल किए गए हैं. कई मुहल्ले के छठ व्रतियों को आने-जाने में अधिक दूरी का सामना नहीं करना नहीं पड़े एवं यातायात व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के लिए इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. छठ पर्व पर स्थानीय पूजा समितियां हर साल विशेष तैयारियां करती हैं . पूजा समितियां व्रतियों का सहयोग भी करती हैं . यह भी पढ़ें: कुमारधुबी">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182329&action=edit">कुमारधुबी
के बच्चों ने गुल्लक में जमा पैसे से बांटे कद्दू [wpse_comments_template]
छठ व्रतियों के लिए छठ घाट पर बांस का चांचर पुल

Leave a Comment