Ramgarh : जिला समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में गुरुवार को रामगढ़ जिले के 13वें डीसी के रूप में चंदन कुमार ने निवर्तमान डीसी माधवी मिश्रा से पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बात करने के क्रम में डीसी चंदन कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना, शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में रामगढ़ जिले का विकास सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके पूर्व 2016 बैच के आईएएस चंदन कुमार कृषि विभाग के निदेशक के रूप में रांची में पदस्थापित थे. इसके साथ ही उनके पास निदेशक पशुपालन का भी अतिरिक्त प्रभार था.
इसे भी पढ़ें : सिर्फ थानेदार के निलंबन से नहीं होगा, सुभाष मुंडा के हत्यारों को जल्द पकड़े पुलिस- बाबूलाल
[wpse_comments_template]