के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार! CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, देश छोड़ने पर रोक)
चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा इस पर पंजाब और हरियाणा के बीच सहमति बनी...
आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ इस मसले पर मीटिंग की pic.twitter.com/ahkSP6PTBr">https://t.co/ahkSP6PTBr">pic.twitter.com/ahkSP6PTBr
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August">https://twitter.com/BhagwantMann/status/1560980283142262785?ref_src=twsrc%5Etfw">August
20, 2022
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी
भगवंत मान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा. इस पर पंजाब और हरियाणा के बीच सहमति बनी है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ इसको लेकर बैठक की. इसे भी पढ़ें : ऋतिक">https://lagatar.in/ruckus-over-hrithik-roshans-mahakal-thali-ad-priests-ask-zomato-to-remove-the-ad-and-apologize/">ऋतिकरोशन के महाकाल थाली विज्ञापन पर बवाल, पुजारियों ने जोमैटो को एड हटाने और माफी मांगने को कहा
चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर हो चुका है विवाद
बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. पंजाब सरकार ने वर्ष 2017 में मांग की थी कि मोहाली स्थित एयरपोर्ट का नाम ‘शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट’ होना चाहिए. इस दौरान हरियाणा सरकार को भगत सिंह के नाम पर आपत्ति नहीं थी. लेकिन उसने हवाई अड्डे के लिए इस नाम के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई थी. इसे भी पढ़ें : कपूर">https://lagatar.in/a-little-guest-came-to-the-kapoor-family-sonam-kapoor-gave-birth-to-a-son/">कपूरखानदान में आया नन्हा मेहमान, सोनम कपूर ने बेटे को दिया जन्म
जल्द शुरू होगी लंदन के लिए सीधी फ्लाइट
हाल ही में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए जल्द सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया गया है. ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने उम्मीद जताई थी कि चंडीगढ़ से यूके के लिए सीधी उड़ान इसी साल से शुरू हो जायेगी. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ शारजाह और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट है. कुछ दिन पहले कैरोलिन रोवेट ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ राकेश रंजन सहाय के साथ हवाई अड्डे को लेकर बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ से यूके के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए उत्सुक हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-august-upa-meeting-no-crisis-on-the-government-including-many-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी।।21 अगस्त।।

Leave a Comment