Search

शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, पंजाब-हरियाणा सरकार में बनी सहमति

Chandigarh : चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट का नाम स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा. इस पर पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच सहमति बन गयी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक में यह फैसला लिया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम को लेकर सहमति बनाने को कहा था. सहमित बनने के बाद केंद्र सरकार को जल्द पत्र भेजा जायेगा. (पढ़ें, दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-deputy-cm-manish-sisodia-may-be-arrested-cbi-issues-lookout-notice-ban-on-leaving-the-country/">दिल्ली

के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार! CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, देश छोड़ने पर रोक)

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

भगवंत मान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा. इस पर पंजाब और हरियाणा के बीच सहमति बनी है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ इसको लेकर बैठक की. इसे भी पढ़ें : ऋतिक">https://lagatar.in/ruckus-over-hrithik-roshans-mahakal-thali-ad-priests-ask-zomato-to-remove-the-ad-and-apologize/">ऋतिक

रोशन के महाकाल थाली विज्ञापन पर बवाल, पुजारियों ने जोमैटो को एड हटाने और माफी मांगने को कहा

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर हो चुका है विवाद

बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. पंजाब सरकार ने वर्ष 2017 में मांग की थी कि मोहाली स्थित एयरपोर्ट का नाम ‘शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट’ होना चाहिए. इस दौरान हरियाणा सरकार को भगत सिंह के नाम पर आपत्ति नहीं थी. लेकिन उसने हवाई अड्डे के लिए इस नाम के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई थी. इसे भी पढ़ें : कपूर">https://lagatar.in/a-little-guest-came-to-the-kapoor-family-sonam-kapoor-gave-birth-to-a-son/">कपूर

खानदान में आया नन्हा मेहमान, सोनम कपूर ने बेटे को दिया जन्म

जल्द शुरू होगी लंदन के लिए सीधी फ्लाइट

हाल ही में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए जल्द सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया गया है. ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने उम्मीद जताई थी कि चंडीगढ़ से यूके के लिए सीधी उड़ान इसी साल से शुरू हो जायेगी. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ शारजाह और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट है. कुछ दिन पहले कैरोलिन रोवेट ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ राकेश रंजन सहाय के साथ हवाई अड्डे को लेकर बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ से यूके के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए उत्सुक हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-august-upa-meeting-no-crisis-on-the-government-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 अगस्त।।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp