Chandigarh : चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक पेड़ गिरने से एक बच्चें की मौत हो गयी है. जबकि 13 बच्चें जख्मी हो गये है. बताया जा रहा है कि बच्चें पेड़ के नीचे लंच कर रहे थे. तभी अचानक पेड़ गिर गया. सभी जख्मी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि यह पेड़ 250 साल पुराना हेरिटेज का पेड़ था. पढ़ें –
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में शामिल हुए बन्ना गुप्ता, राज्य में कोरोना रोकथाम के लिए चल रहे अभियान की दी जानकारी
पेड़ के नीचे बच्चे खेल रहे थे
जब यह हादसा हुआ उस समय 6 वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चे पेड़ के नीचे खेल रहे थे. अचानक जब पेड़ गिरा तो आसपास हड़कंप मच गया. बच्चे पेड़ के नीचे दब गये. प्रिंसिपल ने जल्दी से पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम भी स्कूल पहुंची. पेड़ के नीचे दबे बच्चों को निकाला गया. बच्चों का निजी एवं सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में 6-59 माह के 67 फीसदी से ज्यादा बच्चे एनीमिक, NFHS के आंकड़ों से खुलासा
अभिभावकों ने स्कूल गेट के पास जमकर हंगामा किया
हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंचे. अभिभावकों ने स्कूल गेट के पास जमकर हंगामा किया. वहीं स्कूल में राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. स्कूल परिसर में पुलिस औक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है. बताया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई को दोबारा स्कूल खुली थी. लेकिन 8 जुलाई को यह हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें – रांची: उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस ने कसी कमर, SSP के नेतृत्व में हुआ मॉक ड्रिल
Leave a Reply