Search

चांडिल : आसनबनी पंचायत के शिविर में 573 आवेदनों में 104 का हुआ निष्पादन

Chandil (Dilip Kumar) : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल, नीमडीह व कुकडू प्रखंड में शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत में आयोजित शिविर में ग्रामीणों द्वारा 573 आवेदन दिए गए जिनमें से 104 आवेदनों का तत्काल समाधान भी किया गया. शिविर में फदलोगोड़ा की आरती सरदार व मामनी का अन्नप्राशन कराया गया. वही गोद भराई योजना के तहत फदलोगोड़ा की प्रतिमा कुमारी और पुनम महतो को पौष्टिक आहार प्रदान किया गया. मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायक, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे. [caption id="attachment_444114" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chandil-Aapki-Yojna-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बच्चों का अन्न प्राशन कराते अतिथि.[/caption] इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-your-plan-is-organized-by-your-government-in-chingra-panchayat-bhawan/">बहरागोड़ा

: चिंगड़ा पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

शिविर में इन्हें मिला योजनाओं का लाभ

चांडिल प्रखंड के आसनबनी में आयोजित शिविर में मनरेगा अंतर्गत जांचोपरांत पांच लोग राहुल महतो, अशोक सिंह, पानश्वरी मार्डी, फुलमनी टुडू और लखी टुडू का जॉब कार्ड बनाया गया. सभी कांदरबेडा के रहने वाले हैं. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन के लिए आसनबनी निवासी जलेश्वरी देवी का विधवा पेंशन, फदलोगोड़ा निवासी खुशबू सिंह का और विकलांग पेंशन के लिए शहरबेड़ा के सोनाराम हांसदा व रामगढ़ के लता लोहार का आवेदन स्वीकृत किया गया. झारखंड राज्य आजीविका मिशन सोसाइटी के तहत फुली झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़े आसनबनी के लक्खी पहाड़िया और कांदरबेड़ा के जानकी पहाड़िया को बिना ब्याज प्रति लाभुक दस हजार रुपये का चेक दिया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत शहरबेड़ा की सुमित्रा महतो व कांदरबेड़ा की शिवानी लोहरा और मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत आसनबनी की अस्मिता कर्मकार व यमुना गोप को प्रमाण पत्र दिया गया. शिविर में आए अधिकांश मामले लंबित रह गए. विभाग / योजना का नाम - प्राप्त आवेदन - निष्पादित आवेदन - लाभुकों की संख्या आपूर्ति - 66 - 00 - 66 सामाजिक सुरक्षा, पेंशन - 19 - 19 - 19 मनरेगा - 41 - 05 - 41 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण - 192 - 000 - 192 पशुपालन - 36 - 00 - 36 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग - 08 - 00 - 08 किसान क्रेडिट कार्ड / धान अधिप्राप्ति - 08 - 00 - 08 स्वास्थ्य विभाग - 74 - 74 - 74 ई- श्रम - 04 - 04 - 04 अंचल से संबंधित कार्य यथा दाखिल-खारिज, भू-मापी - 08 - 00 - 08 आय / जाति / आवासीय - 47 - 00 - 47 15वें वित्त आयोग - 01 - 00 - 01 कल्याण विभाग - 01 - 00 - 01 समाज कल्याण - 65 - 00 - 65 जेएसएलपीएस - 02 - 02 - 02 उर्जा विभाग - 01 - 00 - 01 कुल - 573 - 104 - 573 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp