Chandil (Dilip Kumar) : जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास पर एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में जन सेवा ही लक्ष्य, आजसू पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के सदस्य व ग्रामीणों ने रक्तदान किया. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-the-country-got-freedom-due-to-the-sacrifice-of-martyrs-mp/">पटमदा
: शहीदों के बलिदान से देश को मिली आजादी : सांसद जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सदस्य देवराज महतो ने बताया कि ब्रम्हानंद हृदयालय नारायण अस्पताल के ब्लड बैंक के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 121 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को जरूरत के समय पर जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से रक्त उपलब्ध कराया जाता है. भविष्य में व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित करने का लक्ष्य है. [wpse_comments_template]
चांडिल : हरेलाल के जन्मदिन पर शिविर में 121 यूनिट रक्त संग्रह

Leave a Comment