सिदगोड़ा से मोबाइल लूट में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
चांडिल : कस्तूरबा विद्यालय नीमडीह की 13 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 13 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. कोरोना पॉजिटिव मिली छात्राओं को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. सभी को दवाएं देकर घर भेज दिया गया है. विद्यालय की छात्राओं में सर्दी-बुखार की शिकायत मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह से चिकित्सकों का दल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केसी मुंडा के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच की. जांच के दौरान 13 छात्राएं कोरोना ग्रसित पाई गई. वहीं 40 छात्राओं का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. उनकी रिर्पोट आना बाकी है. संभावना जताई जा रही है कि विद्यालय की और भी छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो सकती हैं. विद्यालय की वार्डन रेखा महतो ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिली सभी छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई दवा देकर होम क्वारेंटाईन में घर भेज दिया गया है. अन्य छात्राओं की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे आवश्यक कार्रवाई के लिए विभाग से दिशा-निर्देश मांगा जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-including-minor-arrested-in-mobile-robbery-from-sidgora/">जमशेदपुर:
सिदगोड़ा से मोबाइल लूट में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
सिदगोड़ा से मोबाइल लूट में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

Leave a Comment