Search

चांडिल: राशन दुकान बंद कर घर जा रहे युवक से पिस्तौल की नोक पर 22 हज़ार रुपए लूटे

Chandil : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो-तिरुलडीह मार्ग पर शनिवार को दो बदमाशों ने एक राशन दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया. मिलनचौक से अपनी राशन दुकान बंद करने के बाद सोड़ो गांव निवासी सचिन साहू अपने कर्मचारी मुकेश कुमार के साथ शाम सात बजे अपने घर जा रहे थे. तभी बिष्टाटांड़ के एसएम पब्लिक स्कूल के पास दो अपरधियों ने पिस्टल दिखाते हुए दोनों को रोका और बाइक की चाबी व मोबाइल फोन छीन लिया. फोन व चाबी छिनने के बाद उनसे करीब 22 हजार रुपए भी लूट लिए. उसके बाद बदमाशों ने बाइक की चाबी व फोन को सामने फेंक दिया और खेत के रास्ते से पैदल भाग निकले. सचिन साहू ने घटना की जानकारी अपने पिता पदमालोचन साहू को दी. उन्होंने फिर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट कांड की घटना की जानकारी ली वह जगह-जगह तलाशी की. हालांकि इस संबंध में ईचागढ़ थाना की पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. गौरतलब है कि 24 अगस्त 2021 को भी ईचागढ़ थाना के पिलीद जंगल के पास शाम करीब साढ़े सात बजे दो हथियारबंद अपराधियों ने आरएमपी डॉक्टर आंनद महतो से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि लूट लिए थे.

पदमालोचन साहू का है बड़ाचुनचुनिया में पेट्रोल पंप

पदमालोचन साहू का बड़ाचुनचुडिया में पेट्रोल पंप हैं और मिलन चौक में राशन (किराना) की दुकान भी है. घटना के बाद पूरे मिलन चौक के आसपास क्षेत्र के दुकानदारों ने बदमाशों की तलाश की. मिलन चौक के व्यवसायी विगत कई सालों से यहां पुलिस चौकी की मांग कर रहे हैं. लेकिन जिला पुलिस प्रशासन की ओर से मिलनचौक के व्यवसायी को अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. हाल ही में एसपी ने भी आश्वासन दिया था कि मिलन चौक में जल्दी पुलिस चौकी खोली जाएगी. पुलिस चौकी खोले जाने में देरी का खामियाजा मिलन चौक के व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp