Search

चांडिल : चौलिवासा में मनाया गया जगन्नाथ भुइयां का 22वां शहादत दिवस

Chandil : चांडिल प्रखंड के चौलिवासा मे शुक्रवार को जगन्नाथ भुइयां का 22वां शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान चौलिवासा बड़ामटांड स्थित शहीद जगन्नाथ भुइयां की मूर्ति का अनावरण व मंच का उद्घाटन फीता काटकर विधायक सविता महतो ने किया. विधायक ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और एक मिनट मौन रखकर अनकी आत्मा की शांति की कामना की. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि पूर्व में किए गए वादे के अनुरूप जगन्नाथ भुइयां की मूर्ति का निर्माण विधायक निधि से कराया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-pg-mass-com-students-did-not-get-degree-despite-registration/">जमशेदपुर:

रजिस्‍ट्रेशन के बावजूद नहीं मिली पीजी मास कॉम के छात्रों को डिग्री
इस दौरान कार्यकर्ता द्वारा शहीद जगन्नाथ भुईया अमर रहे के नारे लगाए गए. मौके पर जगन्नाथ भुइयां के पिता दुर्योधन भुइयां, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो, हेंसाकोचा पंचायत के मुखिया कुनाराम टुडू, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुइयां, सुधीर किस्कु, अभय यादव, शीवचरण महतो, हलधर घाटवाल आदि सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp