Search

चांडिल : सिंहभूम कॉलेज के इंटरमीडिएट कला संकाय में बढ़ेगी 256 सीटें

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के एकमात्र डिग्री कालेज सिंहभूम कालेज चांडिल के इंटरमीडिएट कला संकाय में इस वर्ष भी सीट बढ़ाया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस वर्ष कला संकाय में दो यूनिट यानि 256 सीटे बढ़ाई जाएंगी. कालेज के प्रचार्य डा बीएन प्रसाद ने इसको लेकर सूचना जारी किया है. इसके अनुसार कालेज में बढ़ाई गई सीटों पर वरीयता के आधार पर पांच से 14 अगस्त के बीच नामांकन होगा. विदित हो कि इंटरमीडिएट कला संकाय में सीट फुल हो जाने के बाद क्षेत्र के विद्यार्थी परेशान थे. कालेज में सीट बढ़ाने को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने प्राचार्य के माध्यम से झारखंड अधिविद परिषद को पत्र सौंपकर सीट बढ़ाने की मांग की थी. छात्र संगठनों ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र का एकमात्र कालेज होने के कारण यहां सीट बढ़ाया जाना आवश्यक है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-the-criminals-snatched-the-atm-from-the-girl-threatening-to-kidnap-her-brother-the-victim-was-wandering/">हजारीबाग:

 भाई के अपहरण की धमकी दे युवती से अपराधियों ने छीना ATM, भटक रही पीड़िता

प्राचार्य से मिला झामुमो का प्रतिनिधिमंडल

बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सिंहभूम कालेज चांडिल में इंटरमीडिएट कला संकाय में सीट बढ़ाने व छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रचार्य डा बीएन प्रसाद से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने प्रचार्य से कहा कि कालेज में चांडिल अनुमंडल के सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करें. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरूचरण किस्कू, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, जेसीएम जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निखिल महतो, शंकर हांसदा, सोमाय टुडू, सोमचांद टुडू, नारायण किस्कू समेत कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp