Search

चांडिल : एनएच पर अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल

Chandil : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 राहगीरों के लिए काल बन गया है. आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का शिकार हो लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं. एनएच 33 पर शुक्रवार दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चिलगु के पास शाम चार बजे हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रांची की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहा हाइवा सड़क पार कर रहे राहगीर को बचाने के क्रम में सड़क किनारे पलट गया. तभी पीछे से आ रही कार असंतुलित होकर हाइवा से टकरा गई. दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, सड़क पार कर रहा राहगीर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा. दूसरी घटना चांडिल थाना क्षेत्र के घोड़ानेगी के पास दोपहर में घटी.  तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. घायलों में बामुनडीह निवासी पार्थसारथी लायेक व रूदिया निवासी कृष्णपद लायेक शामिल हैं. यह भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-center-should-declare-government-holiday-on-the-birth-anniversary-of-sahajanand-saraswati-vikas-singh/">जमशेदपुर

: सहजानंद सरस्वती की जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित करे केंद्र- विकास सिंह
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp