Dilip Kumar
Chandil (Seraikela) : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को हो रहे मतदान के दौरान ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां दोपहर एक बजे तक 50.42 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 145893 मतदाताओं ने दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार को प्रयोग किया है. यहां बंपर वोटिंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान अधिक सभा न कर उम्मीदवारों ने गांव-गांव जनसंपर्क अधिक किया है. इसी का नतीजा है कि लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं.
महिलाओं में जबरदस्त उत्साह
मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें लग रही हैं. ये कतारें महिलाओं के हौसले और जागरुकता को दर्शा रही है. लोकतंत्र के इस पर्व में महिलाओं की भूमिका भी अहम है. अपने बच्चों के साथ मतदान केंद्र पहुंचने वाले वृद्ध और मातृशक्ति जागरूक मतदाता होने का संदेश दे रहे है. शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. जरूरतमंद मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों तक लाने एवं घर छोड़ने के लिए की वाहनों की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. वहीं मतदान केंद्रों में चिकित्सा सुविधा का भी इंतजाम किया गया है.
खरसावां में अधिक व सरायकेला में कम मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सरायकेला-खरसावां जिले के तीनों विधानसभा निवार्चन क्षेत्र मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान खरसावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधित मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे तक खरसावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 53.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सरायकेला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 49.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 50.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. ईचागढ़ में मतदान केंद्रों की संख्या 340 है जबकि खरसावां में 282 और सरायकेला में 431 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड विस चुनाव : IG अभियान, रांची DIG और जमशेदपुर SSP ने पत्नी संग किया मतदान
Leave a Reply