Chandil (Dilip Kumar) : श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) 2025 की अपनी रक्तदान शिविरों का सिलसिला रविवार पांच जनवरी से शुरू कर रही है. मंडली की ओर से रविवार पांच जनवरी को सरायकेला सदर अस्पताल के प्रांगण से इस साल का पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. यह मंडली का 51वां रक्तदान शिविर होगा.
108 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य
शिविर का संचालन मंडली के सरायकेला प्रमुख अमिताभ मुखर्जी के नेतृत्व में होगा और सहयोगी संचालक प्रकाश महतो रहेंगे. शिविर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित होगा. ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर का उद्देश्य सिर्फ जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और युवाओं को रक्तदान के प्रोत्साहित करना है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : यातायात नियम न मानने वाले वाहन चालकों को माला पहनाकर कराया गलती का एहसास
[wpse_comments_template]