Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड सरकार
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को चांडिल स्थित नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया
गया. इस शिविर में चांडिल प्रखंड के खूंटी स्थित नरसिंह इस्पात लिमिटेड ने भाग
लिया. कंपनी में टेक्नीशियन
फीटर और वेल्डर सह गैस कटर के लिए आठ रिक्तियां
थीं. भर्ती कैंप में साक्षात्कार के बाद कंपनी ने छह योग्य अभ्यार्थियों को सूचीबद्ध
किया. भर्ती कैंप में पूरे अनुमंडल क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों से कुल 53 अभ्यर्थी पहुंचे
थे. [caption id="attachment_442158" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chandil-Bharti-Camp-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> अपनी बारी का इंतजार करते अभ्यर्थी.[/caption]
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-the-allegations-of-discrimination-in-the-selection-of-the-scheme-the-mayor-said-sharing-the-funds-equally-is-a-crime/">आदित्यपुर
: योजना चयन में भेदभाव के आरोपों पर मेयर ने कहा – फंड बराबर बांटना अपराध अभ्यार्थियों का किया गया करियर काउंसलिंग
नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में आयोजित भर्ती शिविर में अभ्यर्थियों का करियर काउंसलिंग भी किया
गया. जिसमें उन्हें जॉब और करियर के अंतर को बारीकी से बताया
गया. इसके साथ ही करियर का विकास किस प्रकार किया जाए इसकी जानकारी दी
गई. गुड कम्यूनिकेशन स्किल द्वारा किस प्रकार अपने करियर में ग्रोथ किया जा सकता है इसे विभिन्न उदाहरणों द्वारा समझाया
गया. मौके पर नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार व कर्मी उपस्थित
थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-for-selling-illegal-liquor-in-a-licensed-shop-in-jugsalai/">जमशेदपुर
: जुगसलाई में लाइसेंसी दुकान में अवैध शराब बेचने में तीन गिरफ्तार दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर के परिसर में नंदी फाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा नि:शुल्क सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण भी दिया
जाएगा. प्रशिक्षण के तहत सॉफ्ट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल,
लाईफ स्किल व साक्षात्कार की तैयारी से संबंधित प्रशिक्षण दिया
जाएगा. यह प्रशिक्षण इंटर पास या उससे उच्च योग्यताधारी और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए
निःशुल्क प्रदान किया
जाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment